Monday, 29 August 2016

काजोल से ऐश्वर्या तक, सास के साथ 

कैसे हैं इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के रिश्ते



एंटरटेनमेंट डेस्क। सास-बहू के झगड़े आम जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन इस
 मामले में बॉलीवुड स्टार्स काफी अलग हैं। बी-टाउन एक्टर और एक्ट्रेसेस अपनी सासु
मां के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। हालांकि, स्टार्स की उनकी मदर-इन-लॉ के 
साथ रेयर अपीयरेंस ही होती है। लेकिन जब कभी ये किसी इवेंट्स और पार्टीज में दिखते
हैं,


जेनेलिया डिसूजा
सास - वैशाली देशमुख

जेनेलिया डिसूजा अपनी सास वैशाली देशमुख संग कई पार्टीज में नजर आ चुकी हैं.
जेनेलिया डिसूजा की उनकी सास संग यह खास तस्वीर जब जेनेलिया मां बनीं थी।


करीना कपूर
सास - शर्मिला टैगोर

करीना कपूर अपनी सास शर्मिला टैगोर को अम्मा कहकर ही बुलाती हैं। दरअसल, 
सैफ अपनी मां को अम्मा कहकर ही पुकारते हैं। यही वजह है कि करीना भी उन्हें इसी
नाम से बुलाती हैं। 'अम्मा' दरअसल मां का तमिल रूप है। करीना अपनी सास को 
अपनी मां बबीता की तरह ही मानती हैं। करीना कहती हैं- अम्मा एक लीजेंडरी स्टार
हैं। वो पटौदी की रियल बेगम हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं।


नीतू कपूर
कृष्णा कपूर

सास-बहू के बेहतर रिश्तों की बात करें तो नीतू कपूर के भी अपनी सास कृष्णा कपूर के 
साथ अच्छी बांडिंग है। यहां तक कि कृष्णा कपूर अपनी बहू के खाने की भी दिल खोलकर
तारीफ करती हैं। नीतू भी मानती हैं कि ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब वो अपनी सासु
मां से बात न करें।


रानी मुखर्जी
सास - पामेला चोपड़ा

फिल्म डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधीं रानी मुखर्जी ने चुपके-चुपके
शादी कर ली थी। शादी के बाद रानी ने अपनी पहली अपीरियंस अपनी सास पामेला चोपड़ा 
के साथ ही दी थी। रानी और पामेला चोपड़ा को कई फंक्शंस में साथ देखा जा चुका है।


सोनाली बेन्द्रे
सास - मधु बहल

सोनाली बेन्द्रे बॉलीवुड की उन बहुओं में शुमार हैं, जो अपनी सास के साथ बेहद प्यार से
पेश आती हैं। यहां तक कि वो अपनी सास को मां जैसा ही मानती हैं। यहां तक कि कई 
बार सोनाली और उनकी सास दोस्तों की तरह क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं।